सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के सिखमापुर रेलवे क्रासिंग के पास एक शिक्षिका बाइक की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों द्वारा सीएचसी लाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा के मीरपुर की छिद्दन देवी ने बताया कि सोनम पत्नी प्रविंद्र 30 वर्ष सिखमापुर रेलवे क्रासिंग के पास प्राइवेट विद्यालय मीरपुर में पढ़ाने के लिए पैदल जा रही थी की पीछे से चले आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह उछल कर दूर जा गिरी और गम्भीर रूप से घायल हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीर उसे उपचार के लिए सीएचसी लेकर आये। जहां ड्यूटी पर तैनात डाॅ0 आरती सिंह ने घायल शिक्षिका का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।