
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में तहसील घाटमपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए 15 प्रकरणों में आज ही समाधान दिवस के पश्चात उप जिलाधिकारी घाटमपुर, तहसीलदार घाटमपुर,नायब तहसीलदार तथा अन्य राजस्व अधिकारियों की टीमों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के समयानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिएं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सामान्य की शिकायतों/समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए समस्त विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारीगण ही उपस्थित रहे।
शिकायतकर्ता द्वारा अवरूद्ध सड़क मार्ग पर अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में पूर्व में की गई शिकायत पर आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर गलत/भ्रामक आख्या प्रेषित किए जाने के कारण संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रवेष्टि एवं नायब तहसीलदार के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत किए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान करना शासन की प्राथमिकता है, जिसके आधार पर प्राप्त समस्त प्रकार की शिकायतों का समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु 15 प्रकरणों की आज ही संबंधित अधिकारियों को जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु समाधान दिवस के पश्चात मौके पर भेजा गया।
घाटमपुर गल्ला मण्डी केस्को के ठेकेदार द्वारा अव्यवस्थित रूप से बिजली के खम्बे लगाने की शिकायत स्थलीय लोगो द्वारा की गई जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता दक्षिणांचल को निर्देशित करते हुए कहा की आज ही मौके का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें। बिजली के खम्बे अव्यस्थित रूप से लगे पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार से ही उसके खर्च पर ही बिजली के खम्बे शिफ्ट कराए जाएं।
आपूर्ति कार्यालय घाटमपुर में बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कार्य किए जाने की प्राप्त शिकायत के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा समाधान दिवस के उपरांत आपूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया तथा पूर्ति निरीक्षण को चेतावनी दी गई यदि कार्यालय में अवैध रूप से बाहरी व्यक्ति कार्य करता पाया जायेगा तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आपूर्ति निरीक्षण कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी घाटमपुर श्री रामानुज, तहसीलदार घाटमपुर सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।