
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के बेनीगांव में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के बेनीगांव निवासी चतुरी प्रसाद 45 वर्ष खेती किसानी करता था उसके दो बच्चे भी है। उसकी पत्नी पिंकी की बीमारी के चलते तीन माह पूर्व मृत्यु हो गई थी। इस कारण चतुरी अवसादग्रस्त रहता था। उसने बुधवार की सुबह जानवर बांधने वाले बाड़े में टीन शेड में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सिंह की सूचना पर थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा व दरोगा अतेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर फोरेंसिक टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलित किये।दरोगा अतेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया और रो रोकर बुरा हाल हो गया।