
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, बीसीए और एमसीए छात्रों के बीच आदरणीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मे नवाचार जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का आयोजन छात्रों के भीतर रचनात्मकता को बढ़ावा देने और उन्हें नवीनतम तकनीकी प्रगति से अवगत कराने के लिए किया गया।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के शिक्षक डॉ0 विवेक सिंह सचान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी में नवाचार से उद्योगों की उत्पादक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। जिससे लागत में कमी आ सकती है और लाभ को बढ़ाया जा सकता है।” डॉ0 गौरी सिंह भदौरिया ने कहा, “हमारे छात्रों को नवाचार और उद्यमशीलता के लिए आवश्यक संसाधन और समर्थन छात्र-छात्राओं के लिए आसानी से उपलब्ध है।” वहीं, डॉ0 प्रकाश पांडे ने कहा कि “नवाचार के क्षेत्र में हमारे छात्रों की उपलब्धियाँ हमें गर्व से भर देती हैं और यह विश्वविद्यालय के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”