सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
एआईयू अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक और महासचिव पंकज मित्तल रखेंगे भारत का पक्ष
वैश्विक उच्च शिक्षा की स्थिति पर आज से शुरू होगा दो दिवसीय मंथन
कानपुर। चीन उच्च शिक्षा संघ की ओर से 12-13 अक्टूबर को बीजिंग में आयोजित होने वाले तीसरे वैश्विक विश्वविद्यालय संघ उच्च शिक्षा फोरम (आईएफएचई) में भारत का पक्ष सीएसजेएमयू के कुलपति एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के प्रो0 विनय कुमार पाठक रखेंगे। फोरम में प्रतिभाग करने के लिए प्रो0 पाठक एवं एआइयू की महासचिव डॉ0 (श्रीमती) पंकज मित्तल के साथ बीजिंग पहुंच चुकें हैं। प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को यूरोपीय विश्वविद्यालय संघ (ईयूए) के भीतर महत्वपूर्ण विकास पर अपडेट साझा करने और उन अंतर्दृष्टियों और दृष्टिकोणों को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिन्हें जीयूएएफ को भविष्य में और अधिक तलाशना चाहिए। उनकी भागीदारी उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व को रेखांकित करती है। प्रो0 पाठक फोरम के चौथे सत्र में विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी हस्तांतरण एवं केस शेयरिंग में मुख्य वक्ता होंगे। वे इसमें सफल प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पहलों का एक व्यापक अवलोकन प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त वे एआई: शिक्षा में एक परिवर्तनकारी शक्ति विषय पर भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। जिसमें शैक्षिक परिदृश्य पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के गहन प्रभाव पर प्रकाश डाला जाएगा। एआईयू महासचिव डॉ0 (श्रीमती) पंकज मित्तल भी विभिन्न चर्चाओं और नेटवर्किंग अवसरों में भाग लेंगी, जिससे भारतीय और वैश्विक उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच संबंधों को और मजबूती मिलेगी। डॉ0 मित्तल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से शैक्षिक नवाचार पर भी अपने विचार प्रस्तुत करेंगी। ग्लोबल यूनिवर्सिटी एसोसिएशन फोरम (जीयूएएफ) दुनिया भर के उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच खुले संवाद को बढ़ावा देने का कार्य करता है। यह फोरम सदस्यों को आपसी संबंधों को मजबूत करने, सामूहिक ज्ञान का लाभ उठाने, क्षमता बढ़ाने और आउटरीच का विस्तार करने में सक्षम बनाता है, जिससे उच्च शिक्षा में प्राथमिकता वाले मुद्दों को संबोधित करने में महत्वपूर्ण प्रगति होती है।
एआईयू इस प्रतिष्ठित फोरम में भाग लेने पर गौरवान्वित है और उच्च शिक्षा पर वैश्विक संवाद में योगदान देने के लिए तत्पर है।