
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के करबक गांव के समीप धान काटने गया युवक की पास में खड़ी बांस की कोठी में उतरे करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार रनियां थाना क्षेत्र के करबक के मजरा मंडियां गांव निवासी राम सनेही का पुत्र प्रियांशु खेतों पर धान काटने गया था। तेज धूप होने के चलते वह खेत की मेड़ पर खड़ी बांस की कोठी के समीप छाया में बैठने के उद्देश्य से वहां चला गया कि तभी बांस की कोठी में उतरे करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास खेतों पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी जिससे घर में कोहराम मच गया। उधर सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।वहीं सूचना पर पहुंची रनियां पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत की जानकारी मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।