कानपुर। श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कानपुर नगर, श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून/वयवस्था कानपुर नगर एवं श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 06/01/2024 को उपनिरीक्षक सुधीर कुमार मय हमराहीगण हेड कांस्टेबल 780 विकास कुमार, कांस्टेबल 3679 मुकेश कुमार व कांस्टेबल 803 सौरभ पाण्डेय के थाने से रवाना होकर मुकदमा अपराध संख्या 558/2023 अन्तर्गत धारा 392 आईपीसी की विवेचना व पतारसी सुरागरसी अभियुक्तगण मे मामूर थे कि सूचना मिली कि दिनांक 10/11/2023 की रात में सुभाष स्कूल वाले रास्ते के सामने जो मोबाइल लूट की घटना हुई थी उसका एक मुल्जिम अज्जू लूट के मोबाइल को लेकर बेचने जाने वाला है जो अभी ठाकुर का हाता नटवन का डेरा अजीतगंज कालोनी थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर में मौजूद है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक मय हमराही फोर्स के साथ अज्जू उर्फ अकरम पुत्र शकील निवासी ईदगाह के सामने झुग्गी झोपड़ी थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर हाल पता ठाकुर का हाता नटवन का डेरा अजीतगंज कालोनी थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर उम्र करीब 20 वर्ष को समय करीब 22:30 बजे दिनांक 06/01/2024 को ठाकुर का हाता नटवन का डेरा अजीतगंज कालोनी थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर से हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 08558/2023 धारा 392/411/413 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना नौबस्ता उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल 780 विकास कुमार, कांस्टेबल 3679 मुकेश कुमार, कांस्टेबल 803 सौरभ पाण्डेय मौजूद थे।