सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के भेवान गांव में एक अधेड़ युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पशु बाड़े में टीन में लगे पाइप में लोवर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के भेवान गांव निवासी 32 वर्षीय महेंद्र तिवारी उर्फ कल्लू खेतीं किसानी कर जीवनयापन करता था। लेकिन वह शराब पीता था जिससे घर में आयेदिन कलह होती रहता था। सोमवार की देर रात उसने अपने चाचा के घर में टीन के पाइप में लोवर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक ईशपाल सिंह ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इंस्पेक्टर अपराध संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया गृह कलह में आत्महत्या करने की बात सामने आई हैं।