सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। काकादेव पुलिस ने सोमवार को जुआ खेलते आठ लोगों को दबोच लिया। काकादेव कोतवाल मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गीता नगर ओ ब्लाक के प्लाट नंबर 192 में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से आठ लोगों को दबोच लिया। पुलिस को मौके से ताश के पत्ते व रुपये मिले। पकड़े गए आरोपी प्रेम कुशवाहा निवासी काकादेव, आनन्द कुमार निवासी रावतपुर, रितेश वर्मा निवासी सर्वोदय नगर, मनोज कुमार साहू निवासी कल्यानपुर, विकास मिश्रा निवासी काकादेव, अमित कुमार वर्मा निवासी काकादेव, अजय कुशवाहा निवासी नवाबगंज, संत चरण कुशवाहा निवासी काकादेव के है।