
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कस्बा शिवली में शिवली कल्याणपुर मार्ग पर सोमवार की देर रात आवारा गोवंशों को बचाने के चक्कर में दवा व्यवसायी की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वह दूर तक फिसलता चला गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।सूचना पर पहुंचे परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टर ने हैलट अस्पताल कानपुर नगर रिफ़र कर दिया। जहां उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दी। युवक की मौत से उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत शिवली निवासी गिरीश चन्द्र शर्मा पी डब्ल्यू डी विभाग में नौकरी करते हैं गिरीश शर्मा का सबसे छोटा पुत्र शिव सागर उर्फ दुलारा शर्मा दवा व्यवसायी था। जबकि उसकी पत्नी सोनी सिपाही हैं और उसके एक पुत्री आराध्या 2 वर्ष है। सोमवार की रात्रि वह मेडिकल स्टोर बंद करने के बाद वह बाइक से डूडा कालोनी तक किसी काम से गया था। वहां से देर रात घर वापस लौट रहा था की शिवली कल्यानपुर मार्ग पर नगर पंचायत कार्यालय के समीप अचानक से अवारा गोवंश सड़क पर आ गया जिसको बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। जिससे वह काफी दूर तक फिसलता चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल शिव सागर को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टर अंकिता चंद्रा ने घायल दवा व्यवसायी को गम्भीर हालत में हैलट अस्पताल कानपुर नगर रिफर कर दिया। जिसके बाद परिजन एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जा रहे थे की रास्ते में उसने दम तोड़ दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सोनी बदहवास हो गई वहीं पिता गिरीश चन्द्र व भाई का रो-रो कर बुरा हाल था।