
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के लौआ का पुरवा गांव में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की तबियत फूड प्वाइजनिंग के कारण बिगड़ गई। सोमवार की शाम को गौरी शंकर के परिवार ने घर के आंगन में आलू-बैगन की सब्जी बना कर खाई। इसमें पूजा देवी (35) उनके पति सुनील कुमार (38) साले राकेश (30), कुलदीप (27) और उनके तीन बच्चे कृदीपचंद्र (10) खुशी (9) श्रद्धा (6) तथा साक्षी (7) शामिल थे। मंगलवार सुबह बच्चों ने स्कूल में पेट दर्द की शिकायत की और घर वापस लौट आए। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को भी उल्टी और दस्त की समस्या होने लगी। हालत बिगड़ने पर सभी को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बुधवार सुबह जब हालत और बिगड़ी तो परिवार के सदस्यों को झींझक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉ0 शिरोमणि ने साक्षी (7) को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। डॉ0 शिरोमणि के अनुसार सभी की तबियत फूड प्वाइजनिंग के चलते बिगड़ी है और उनका उपचार जारी है।