सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के शिवली कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के समीप शिवली कल्यानपुर मार्ग पर बुधवार की देर रात तेज रफ्तार पैदल घर जा रहे एक बुजुर्ग के ओमनी कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टर ने उपचार कर हैलट अस्पताल कानपुर नगर रिफर कर दिया। जहां बुजुर्ग की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई।जिसकी जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जानकारी के अनुसार नगर पंचायत शिवली कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी 70 वर्षीय नन्द लाल सोनकर बुधवार की दोपहर कोतवाली शिवली के ठीक सामने स्थित अपने पुत्र राहुल के घर पर आया था और देर रात वापस अपने घर लौट रहा था अभी वह शिवली कल्यानपुर मार्ग पर नगर पंचायत कार्यालय के समीप पहुंचा था की शिवली कल्यानपुर मार्ग पर कल्यानपुर की ओर से चली आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन एम्बुलेंस की मदद से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली लेकर पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टर सुरभि खत्री ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हैलट अस्पताल कानपुर नगर रिफर कर दिया। जहां देर रात उपचार के दौरान घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग नन्द लाल की मौत की होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सुमिरती बदहवास हो गई।जबकि पुत्री माया,सुमन व उमरानी का रो-रों कर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की प्राथमिक छानबीन की। इसके बाद शव को मर्चरी में रखवा दिया। गुरुवार की सुबह पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। इस बावत कोतवाल कृष्णा नन्द राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली हैं।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जाएगी।जबकि दुर्घटनाग्रस्त ओमनी कार पुलिस के कब्जे में हैं।