
कानपुर। सोमवार शाम फजलगंज पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। फजलगंज थानाप्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा, मिल एरिया चौकी प्रभारी कमलेश राय, ई-स्टेट चौकी प्रभारी लोकेद्रं सिंह, दर्शनपुरवा चौकी प्रभारी राम कृष्ण मिश्रा संग भारी फोर्स के साथ क्षेत्र में पैलद गश्त की। वहीं खुले में शराब पी रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ कर थाने ले आई। इसके बाद कार्रवाई करने के बाद पकड़े गए नशेबाजों को उनके परिजनों को बुलाकर सौंपा। थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलता रहेंगा।