
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा आज विधानसभा सीसामऊ उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नौबस्ता गल्ला मंडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित समस्त संबंधी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गएं।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सीसामाऊ विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नौबस्ता गल्ला मंडी में कराई जाने वाली व्यवस्थाओं का ब्लूप्रिंट समय से तैयार कराना सुनिश्चित किया जाएं।
अपर जिला अधिकारी वित्त/ राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल में की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराया जाएं।
मंडी सचिव को निर्देशित करते हुए कहां कि संपूर्ण मंडी परिसर में अभियान चलाकर सफाई कराना सुनिश्चित किया जाएं।
मंडी सचिव द्वारा नौबस्ता गल्ला मंडी की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं पेयजल व्यवस्था तथा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समय से मरम्मत कराना सुनिश्चित किया जाएं।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त श्री दिनेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0 रा0) श्री राजेश कुमार, लोक निर्माण विभाग, मंडी सचिव समेत और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।