सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के बैरी दरियाव के मजरा राजपुर गांव में मेला देखकर वापस आ रहे युवक की घर के सामने गहरे नाले में गिरकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की प्राथमिक छानबीन की। वहीं फील्ड यूनिट टीम ने घटना की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बैरी दरियाव के मजरा राजपुर गांव निवासी गंगाराम गौतम का पुत्र संजय कुमार 46 वर्ष नशे का आदी था। गुरुवार की रात्रि वह बाघपुर गांव दशहरा मेला देखने गया था। वहां देर रात घर वापस लौटा की घर के ठीक सामने से निकल रहे गहरे नाले में गिर गया जिससे उसकी पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। सुबह तक संजय के वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। गुरुवार को अपराह्न बाद संजय का शव नाले में उतराता मिला। जिससे घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी प्रभा देवी बदहवास हो गई। जबकि बहन आरती, पुत्र प्रशांत, अंश, पुत्री रोशनी का रो-रों कर बुरा हाल था। मृतक के भाई बबलू की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी दयानन्द झा ने घटना की छानबीन की। वहीं फील्ड यूनिट टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। कोतवाल कृष्णानन्द राय ने बताया कि नाले में गिरकर युवक को मौत होने की बात सामने आई हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।