
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र से निकले हाइवे पर अचानक बाइक सवार एक महिला पीछे से चली आ रही तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
जानकारी के अनुसार गजनेर कस्बा निवासी मो0 मुस्तफा ने बताया कि कानपुर नगर के थाना नर्वल के पाली खुर्द मोहाल की सास रहीश पत्नी मुन्ना 55 वर्ष को बाइक से लेकर कालपी रिश्तेदारी जा रहा था।भोगनीपुर पुल के पास झांसी और कानपुर हाइवे पर बाइक में चली आ रही तेज रफ्तार डीसीएम से पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मां की मौत से पुत्री रजिया और रिहाना का रोरों कर बुरा हाल था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।जिसपर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं।