सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शनिवार को थाना रनियां क्षेत्र के इटैलिया गांव के समीप से गुजरी रिंद नदी में अपने दो साथियों के साथ मछली का शिकार करने गया एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उपरोक्त लापता हुए व्यक्ति के साथियों ने उसके नदी में डूब जाने की आशंका जताते हुए उसके परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी। गायब युवक के साथियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे गायब युवक के परिजनों ने उपरोक्त घटना की सूचना रनिया पुलिस को देते हुए मदद की गुहार लगाई। उपरोक्त मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची रनिया पुलिस ने उपरोक्त गायब युवक की गोताखोरों के मदद से नदी में तलाश शुरू की है। कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मालूम हो कि शनिवार को आर्य नगर मजरा फतेहपुर रोशनाई कानपुर देहात निवासी राजेश उर्फ चीता पुत्र रामखेलावन उम्र (36) वर्ष अपने ही गांव के अतिबल एवं संजय के साथ मछली का शिकार करने गया था।खबर लिखे जाने तक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब उपरोक्त युवक की नदी के पानी में खोजबीन करने में गोताखोरों की मदद से भरसक प्रयास किया। परंतु उक्त संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का पता नहीं लग पाया। जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। लोगों के मुताबिक उक्त ई रिक्शा चालक लापता युवक अपने दोस्तों के साथ मछली का शिकार करने रिंद नदी के किनारे गया था पानी में पैर फिसल जाने के कारण वह पानी में डूब गया शनिवार की देर शाम गोताखोरों ने अंधेरा होने के कारण पानी में उतरने पर अपनी असमर्थता जताई थी वहीं युवक के साथ गए दोनों साथियों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू की थी गोताखोरों ने इटैलिया रायपुर के मध्य चिरौरा गांव के समीप मृतक को खोजने में सफलता पाई।थाना प्रभारी मुकेश सिंह सोलंकी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।



