
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज के विश्वविद्यालय के बहुत देशी हाल में अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक और बालिकाओं में चढ़कर भाग लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम में अपना स्थान बना लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया सीएसजेएमयू कैंपस मेल टीम काता गोल्ड मेडल महिला टीम काता गोल्ड मेडल इंडिविजुअल काता मानसी मौर्य गोल्ड मेडल इंडिविजुअल पुरुष काता आर्यन राज वर्मा गोल्ड मेडल बुशरा मंसूरी गोल्ड इंडिविजुअल
45 किलो वर्ग कुमिते आशना यादव इंडिविजुअल 50 किलो कुमिते गोल्ड, विशि विजय कुमार इंडिविजुअल 84 किलो कुमिते गोल्ड, पावनी इंडिविजुअल 55 किलो कुमिते गोल्ड, मुस्कान अरोड़ा इंडिविजुअल 68 किलो कुमिते सिल्वर, रितिका इंडिविजुअल 61 किलो कुमिते सिल्वर मेडल, दीक्षापंत 68 किलो गोल्ड मेडल, आयुष गुप्ता 55 किलो सिल्वर मेडल।
प्रतियोगिता का उद्घाटन और समापन डॉक्टर प्रभाकर पांडे एवं डॉक्टर श्रवण कुमार यादव डॉक्टर आशीष कटिहार डॉक्टर निमिषा कुशवाहा डॉक्टर सौरभ तिवारी डॉक्टर अभिषेक मिश्रा जी एवं कराटे कोच विजय कुमार के साथ कानपुर कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार एवं सुनील शुक्ला तथा रेफरी कमीशन में राजेश विश्वकर्मा बाबुल सभाजीत राज प्रताप तथा संजय आदि उपस्थित हैं।