सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बेनाझाबर में बीते शनिवार को शराब के लिए रुपये न देने पर दबंग ने छात्र को पीटा। पीड़ित छात्र ने स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी। छात्र का आरोप है कि पुलिस उसे तीन दिन से टहला रही थी। मंगलवार को पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया। स्वरूप नगर थानाक्षेत्र के बेनाझाबर निवासी अमित रावत डीएवी से बीए का छात्र है। उसने बताया कि बीते शनिवार को वह घर के बाहर खड़ा था। तभी जलकल कंपाउड़ में रहने वाला शुभम नशे में आया। शराब पीने के लिए रुपये मांगे। रुपये न देने पर शुभम छात्र को पीटने लगा। मारपीट होता देखकर आसपास के लोग आ गए और दोनों को अलग-अलग किया। इसके बाद शुभम छात्र को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित ने स्वरूप नगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस से तीन दिन तक टरकाती रही। स्वरूप नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।