
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के न्यूरी गांव नई बस्ती निवासी 24 वर्षीय रोशनी घर पर ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पिता ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह गांव में भतीजे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गई थी। रात में लौटते वक्त घर के बाहर अज्ञात बाइक सवार रोशनी को टक्कर मार भाग गया। चीख सुनकर परिजन बाहर आए तो रोशनी लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ी मिली। उसको हैलट में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।