
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। डी एफ सी सी रेलवे लाइन पर अप लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के हरामऊ गांव निवासी 29 वर्षीय कार्तिक उर्फ राम सनेही पुत्र तिलक सिंह जयपुर के एक होटल में अपने भाई लखन के साथ तंदूरी कारीगर था। वह मंगलवार को जयपुर जाने के लिए घर से निकला था। शाम करीब छह बजे रूरा अंडरपास के समीप डी एफ सी सी लाइन पर खंभा नंबर 532/ 37-39 के बीच ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर भाऊपर को दी स्टेशन। जिस पर मास्टर अर्जुन कुमार ने मेमो रूरा थाने भेजा। जिस पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद मृतक की जेब में पड़ी डायरी में लिखे मोबाइल नंबर से पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिससे घर में कोहराम मच गया। मृतक के चचेरे भाई बाबू ने अपने चचेरे भाई के रूप में शिनाख्त की। वही परिजनों को सूचना मिलते ही मां पुप्षा पिता तिलक सिंह भाई लखन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वही कस्बा इंचार्ज राकेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।