कानपुर। कानपुर कमिश्नर के सख्त तेवरों को देखते हुए कानपुर पुलिस सड़कों पर दिखने लगी है। मंगलवार सुबह फजलगंज थाने के कोतवाल अमरनाथ विश्वकर्मा भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में निकले। थाना प्रभारी के साथ मिल एरिया चौकी प्रभारी कमलेश राय, ई-स्ट्रेट चौकी प्रभारी लोकेंद्र कुमार के साथ फलजगंज चौराहे पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को हटावाया। इसके बाद मिल एरिया चौकी प्रभारी कमलेश राय सिपाही अनुराग सिरोही के साथ विजय नगर गंदानाला चौराहे पर अतिक्रमण करने वाले ठेला- ठेलिया व टेंपो चालकों को समझाकर उन्हें सड़क पर वाहन न खड़े करने की बात की। बीते दिनों कानपुर कमिश्नर ने जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उस बैठक में उनके तेवर सख्त दिखे थे।
Related Stories
January 14, 2025