सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा अंतर महाविद्यालय योगा (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विवि के वित्त अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार त्रिपाठी, अकाउंट ऑफिसर शालिनी सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 श्रवण कुमार यादव एवं क्रीड़ा सचिव डॉ0 प्रभाकर पांडे एवं योग प्रशिक्षिका सोनाली धनवानी द्वारा संयुक्त रूप से योग प्रतियोगिता में विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों के 147 छात्रों ने भागीदारी करी।
ओवर ऑल चैंपियन विश्वविद्यालय कैम्पस की टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर विश्वद्यालय का नाम रोशन किया। इस समापन समारोह में विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ0 प्रभाकर पांडे, प्रो0 (डॉ0) पंकज पांडे, डॉ0 श्रवण कुमार, निमिषा कुशवाहा, डॉ0 राम किशोर, योग प्रशिक्षिका सोनाली धनवानी, मोहित तिवारी, विजय कुमार, अश्वनी मिश्रा, सौरभ तिवारी, राहुल दीक्षित, अभिषेक मिश्रा आदि द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।