
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चकेरी के काजीखेड़ा निवासी संदीप सविता की मंगलवार देर रात हैलट में इलाज के दौरान मौत हो गई। छोटे भाई कुलदीप ने बताया कि बीते रविवार को संदीप किसी काम से सरसौल गए थे। वहां आज्ञत वाहन ने टक्कर मार दी। क्षेत्रीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए हैलट में भर्ती कराया। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।