सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नौबस्ता पुलिस ने बुधवार को घर के बाहर बैठे जिला बदर मोनू बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दरोगा विष्णु यादव फोर्स के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली की जिला बदर मोनू घर के बाहर बैठा है। पुलिस ने मोनू को धरीपुरवा नौबस्ता उसके घर से दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि मोनू पर 15 अक्तूबर को जिला बदर की कार्रवाई की गई थी।