
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
स्कूल ऑफ़ एडवांस्ड एग्रीकल्चर साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी में हैं असिस्टेंट प्रोफेसर
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल ऑफ़ एडवांस्ड एग्रीकल्चर साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ0 श्रेया सिंह का चयन ऑस्ट्रेलियन रिसर्चर्स कोऑपरेशन हब (ए.आर.सी.एच.इंडिया) के ऑस्ट्रेलियन इंडियन विमिन रिसर्चर्स एक्सचेंज प्रोग्राम (ए.आई.डब्लू.ई.) के लिए हुआ है। इस प्रोग्राम के तहत डॉ0 श्रेया दो महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू कासल, न्यू साउथ वेल्स में वहाँ के जाने माने स्टेम शोधकर्ताओं के साथ ‘क्लाइमेट रेसिलिएंट एग्रीकल्चर’ पर शोध करेंगी। वह इस शोध कार्यक्रम के लिए भारत से चयनित पांच लड़कियों में से एक है, जो विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी ने खुशी ज़ाहिर करते हुए डॉ0 श्रेया को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।