सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर सुनवरसा व मड़ौली के बीच एक अज्ञात बुजुर्ग ने डाउन लाइन पर ट्रेन के आगे कूंद कर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी पेट्रोलिंग कर रहे आरपीएफ चौकी प्रभारी खजान सिंह द्वारा देने पर स्टेशन अधीक्षक ने मेमो भेजकर शिवली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया हैं। कोतवाली क्षेत्र के सुनवरसा व मड़ौली गांव के बीच गुरुवार की देर रात दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर खम्भा नंम्बर 1051/24-26 के बीच डाउन लाइन पर एक अज्ञात बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूंद कर आत्महत्या कर ली। पेट्रोलिंग कर रहे आरपीएफ
चौकी प्रभारी खजान सिंह की सूचना पर मैथा स्टेशन अधीक्षक ने मेमों भेजकर कोतवाली शिवली पुलिस को सूचना दी। जिसपर मौके पर पहुंचे मैथा चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मर्चरी में रखवा दिया। मौके पर सफेद अंगौछा व आसमानी रंग का कुर्ता रेलवे पटरी के समीप रखा मिला। बुजुर्ग की करीब 65 वर्ष उम्र प्रतीत हो रही थी। इस बावत चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन के आगे कूंद कर आत्महत्या प्रतीत हो रहा। शिनाख्त होने व पोस्टमार्टम होने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।