सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
बारह हजार से भी अधिक किसान व आम लोगों ने मेले में किया प्रतिभाग
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में दो दिवसीय (दिनांक 24 से 25 अक्टूबर 2024) किसान मेले का आज समापन हुआ। समापन अवसर पर नाबार्ड उत्तर प्रदेश के मुख्य महा प्रबंधक श्री पंकज कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय में लगे मेले के स्टालों का निरीक्षण किया और वहां लगे उत्पादों को देखा। मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड श्री पंकज कुमार जी ने कहा कि इस मेले में आकर लगा कि हमारे किसान अब वैज्ञानिकों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर बेहतर कार्य कर रहे हैं। किसान आपस में मिलकर अब फार्मर कंपनियां भी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेले में हमें बेहतर प्रमाण और परिणाम मिला है, इस मेले में हर तरह की नई तकनीको का सजीव प्रदर्शन भी दिखाया गया है। जिसे किसान देखकर काफी प्रभावित हुए हैं मेले के माध्यम से हमें किसानों के साथ जुड़ने का मौका मिलता है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 आनंद कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा की इस प्रकार के किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी से निश्चित तौर पर किसान भाइयों में जागरूकता होती है। जिससे कि उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि मेला प्रांगण में लगे विभिन्न स्टालों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सी एल मौर्य, डॉक्टर विजय कुमार, डॉ0 पीके राठी, डॉक्टर पी के उपाध्याय, डॉ0 वी के कनौजिया सहित सभी अधिकारी /वैज्ञानिक उपस्थित रहे।