कानपुर। दिनांक 09/01/2024 को थाना हाजा पर आवेदक श्री अशोक कुमार निषाद पुत्र जमुना प्रसाद निषाद निवासी मकान नंबर 4 B सुखऊ पुरवा थाना नवाबगंज जनपद कानपुर नगर मोबाइल नंबर 8887672454 ने अपनी पुत्री कु0 अंजलि निषाद उम्र 20 वर्ष के सम्बन्ध में घर से नाराज होकर जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी अंकित करायी थी। गुमशुदगी के आधार पर प्रभारी निरीक्षक काकादेव द्वारा तत्काल प्रभाव से थाना स्तर पर टीम गठित कर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार सर्विलांस टीम सेंट्रल जोन कमिश्नरेट कानपुर नगर से सम्पर्क कर विधिक कार्यवाही करते हुए सुरागरसी की गयी तो गुमशुदा के मोबाइल का लोकेशन जनपद उन्नाव मे रिश्तेदार के यहां पाया गया जिस पर सतर्कता बरतते हुए टीम द्वारा जनपद उन्नाव जाकर गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद कर लिया। गुमशुदा के द्वारा अपने साथ किसी भी अप्रिय घटना घटित होना नहीं बताया और न ही कोई कार्यवाही करने के लिये कहा गया। गुमशुदा उपरोक्त को उसके पिता के सुपुर्द कर थाना हाजा से सकुशल रूकसत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना काकादेव प्रभारी निरीक्षक श्री मानवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक राहुल शुक्ला, उपनिरीक्षक उमाकांत, म0उ0नि0 किरन, कांस्टेबल 288 आमोद कुमार, हेड कांस्टेबल 2035 राकेश कुमार सर्विलांस सेल सेंट्रल जोन, हेड कांस्टेबल 2197 भूपेन्द्र सिंह डांगी सर्विलांस सेल सेंट्रल मौजूद थे।