
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
किराएदारों ने रिश्तेदार पर लगाया हत्या का आरोप
पनकी पुल के नीचे रेलवे लाइन पर पड़ा मिला शव
कानपुर। पनकी पुल के नीचे रेलवे लाइन पर गुरुवार देर रात एक बुर्जुग की संदिग्ध हालात में शव मिला। सूचना पर पहुची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किराएदारों ने बुर्जुग के एक रिश्तेदार पर मकान बेचकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है।
सतीश कुमार कठेरिया 61 वर्षीय दर्शनपुरवा के चंदेल वाली गली में रहता था। किरायेदार राजकिशोर ने बताया कि बुर्जुग का लगभग तीन सौ गज का हाता है। जिसमें आठ किरायेदार रहते है। शुक्रवार सुबह जीआरपी से एक सिपाही आया और सतीश की मौत की जानकारी दी। यह सुनकर किरायेदार हैरान हो गए और आनन-फानन में पनकी स्टेशन पहुंचे। वहां किराएदारों ने सतीश की पहचान की। जीआरपी ने किराएदारों से पूछताछ की। किरायेदार राजकुमार का आरोप है कि मकान मालिक के रिश्तेदार ने मकान को बेच दिया है। रिश्तेदार ने सतीश की हत्या कर उसे पनकी पुल से नीचे फेंक दिया है। जीआरपी ने पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बुर्जुग के परिवार में कोई नहीं है। किराएदारों ने पहचान की है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।