सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के बंशी निवादा गांव में शनिवार की देर रात एक विवाहिता ने छत के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सुबह जानकारी होने पर परिजन मृतका के शव को उतार कर पलंग पर लिटाकर चादर से ढक कर सभी लोंग फरार हो गए।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ साथ मृतका के मायके वालों को दी। सूचना पाकर मायके पक्ष के सभी लोग मौके पर आ गए और पिता ने दहेज की मांग को लेकर आए दिन प्रताड़ित व मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। नायब तहसीलदार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार रसूलाबाद थाना की तिस्ती चौकी क्षेत्र के बंशी निवादा गांव निवासी आनंद यादव का बीते वर्षों 2019 में कोतवाली शिवली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव के मजरा नौगांव निवासी मुन्ना लाल की इकलौती बेटी रूबी के साथ हुआ था। उसके एक 5 वर्ष की पुत्री साध्वी भी है। बीते शनिवार की देर रात रूबी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में छत के पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब रविवार की सुबह इसकी जानकारी परिजनों को हुई।जिससे घर में कोहराम मच गया।उन्होंने उसके शव को नीचे उतारा और पति आनंद यादव ससुर बलवान सांस सियाकली मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना गांव के सुशील ने मृतका के पिता मुन्नालाल को दी है। बेटी की मौत से बेहाल पिता मुन्नालाल उसकी मां श्यामा देवी चाचा विनोद चचेरे भाई अजय यादव सहित सभी लोग पुत्री की ससुराल पहुंचे। पिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट और प्रताड़ित कर उसे मार डालने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तिस्ती चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने घटना की जांच पड़ताल की। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार नायब तहसीलदार अभिनय चतुर्वेदी व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। इस बावत कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।