सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी सवाई गांव में सोमवार की देर रात कल्यानपुर शिवली मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप साइकिल सवार युवक के पीछे से चले आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। जानकारी के अनुसार हँसपुर नौबस्ता कानपुर नगर निवासी 60 वर्षीय राम सहारे कश्यप कोतवाली शिवली क्षेत्र के बैरी सवाई गांव में अपने साढू गंगा राम कश्यप के घर के सामने कई वर्षों से रहता हैं और किसी तरह मेहनत मजदूरी कर पत्नी राजवती के साथ गुजर बसर करता रहा था।
सोमवार की रात वह साइकिल से अर्जुन कश्यप निवासी बैरी बस्ता कालोनी के घर मजदूरी के रुपये लेने गया था और वहां से वापस आ रहा था कि कल्यानपुर शिवली मार्ग पर बैरी बस्ता मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के सामने पीछे से चले आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर खड्ड में जाकर पलट गया। जिससे चीख पुकार मच गई वही साइकिल सवार युवक उछल कर दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। राम सहारे की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी राजवती पुत्री ममता का रो-रों कर बुरा हाल था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। इस बावत बाघपुर चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिली है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं।