
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
औषधीय वाटिका में कुशल चिकित्सकों के निर्देशन में नशामुक्ति शिविर आयोजित
नीमा के पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा, नशा मुक्ति की दिलायी शपथ
मुफ्त औषधियों का हुआ वितरण, कांउसिलिंग के माध्यम से दी जानकारी
कानपुर। धन वैभव, सुख शांति, समृद्धि एवं आरोग्य के पावन पर्व भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर 29 अक्टूबर मंगलवार को नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा, वूमेन फोरम एवं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थिति औषधि वाटिका में धनवंतरि अभिषेक, पूजन एवं महायज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही कुशल चिकित्सकों द्वारा नशा मुक्ति के ध्येय से लोगों को निरोगित बनाने का शिविर भी आयोजित हुआ। वेदमंत्रों के बीच विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, आयुर्वेदाचार्य डॉ0 वंदना पाठक समेत बहुत से शिक्षकों और चिकित्सकों ने भगवान धनवंतरि की पूजा और हवन आदि किया एवं लोगों के स्वस्थ और निरोगी होने की कामना की। बताते चलें कि विश्वविद्यालय प्रांगण में गत वर्ष महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा भगवान धन्वंतरि की विशाल मूर्ति का अनावरण किया गया था, जिसे फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने तैयार किया था। भगवान धनवंतरि जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम जी भाईसाहब एवं कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन एवं वूमेन फोरम के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने महायज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर वूमेन फोरम की डॉ0 नीरजा गुप्ता, डाॅ0 प्रतिमा गुप्ता, डाॅ0 वन्दना पाठक, डाॅ0 सोनम गुप्ता, डाॅ0 वन्दना कटियार, डाॅ0 रितु सिंघल, डाॅ0 स्वाति रघुवंशी, डाॅ0 नम्रता बशिष्ठ ने हवन पूजन में भाग लिया। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से डाॅ0 ए.के मिश्र, डाॅ0 आर के गुप्ता, डाॅ0 अतुल कटियार, डाॅ0 विनय गुप्ता, डाॅ0 सुरेश आहूजा, डाॅ0 मदान आदि चिकित्सकों ने भी पूजन में भाग लिया। डॉ0 नीरज दुबे, डॉ0 प्रतिमा, डॉ0 वंदना पाठक, डॉ0 वंदना कटियार, डॉ0 सोनम गुप्ता और नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के डॉ0 एम.के. मिश्रा, डॉक्टर आर.के. गुप्ता, डॉ0 मदन, डॉ0 सुरेश आहूजा, डॉ0 अतुल कटियार और संगठन के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 विनय गुप्ता आदि ने भाग लिया।
नशा मुक्ति के लिए चिकित्सा शिविर का भी आयोजन
इस अवसर पर नशा मुक्ति चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न आयुर्वेद प्रतिष्ठानों एवं पंचकर्म केंद्रों के विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। शिविर में गोयल आयुर्वेद से डॉ0 निरंकार गोयल, डॉ0 वंदना पाठक, वंदना मेडिकेयर अस्पताल से डॉ0 राजेश कटियार एवं डॉ0 वंदना कटियार, इंदिरा हर्बा पंचकर्म केंद्र से डॉ0 हेमंत सिंघल, डॉ0 रितु सिंघल, प्रेक्षता आयुर्वेद से डॉ0 गोविंद रघुवंशी, डॉ0 स्वाति रघुवंशी, राजश्री आयुर्वेद से डॉ0 मनीष कुमार, आरोग्य क्लीनिक लाल बंगला से डॉ0 वंदना पाठक की विशेष भूमिका रही। इन आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में रोगियों की जांच और परामर्श दिया गया। वरिष्ठ सदस्यों में डॉक्टर निरंकार गोयल और डॉ0 विजय कुमार दुबे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। दोनों वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सकों ने सभी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उत्तम स्वास्थ की कामना की। आरोग्य क्लीनिक लाल बंगला की डॉ0 वन्दना पाठक एवं गोयल आयुर्वेद के डाॅ0 निरंकार गोयल द्वारा नशा मुक्ति शिविर का आयोजन एवं औषधि वितरण का कार्य किया गया। वंदना आयुर्वेद मेडिकेयर सेंटर के क्षार सूत्र विशेषज्ञ डाॅ0 राजेश कटियार, इंद्रा हर्बो आयुर्वेद पंचकर्म के डाॅ0 हेमंत सिंघल, प्रचेता पंचकर्म के डॉ0 गोविंद रघुवंशी आदि ने भी यज्ञ, पूजन, हवन आदि में भाग लिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव, प्रवीन भाई पटेल, डॉ0 अजय यादव समेत विभिन्न विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों की विशेष भागीदारी रही।