
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर अंतर्गत सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास विभाग द्वारा दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान, डॉ0 मुक्ता गर्ग, महाविद्यालय के सभी अध्यापकगण, नर्सरी के बच्चों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश जी की पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर बी.एससी सप्तम सेमेस्टर की छात्राओं ने सुंदर नाटिका द्वारा प्रभु श्रीराम के वनवास एवं राजतिलक का मनमोहक चित्रण प्रस्तुत किया। इस नाटिका में छात्रा विधि सिंह ने माता सीता की, सौम्या बाजपेयी ने प्रभु श्रीराम की, अंजलि ने लक्ष्मण की, निशि शुक्ला ने हनुमान की, कोमल सिंह ने रावण की, जयश्री ने अंगद की, और गुड़िया ने जामवंत की भूमिका निभाई। अधिष्ठाता डॉ0 गर्ग ने बच्चों को संबोधित करते हुए दीपावली के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को अवगत कराया कि इसी दिन प्रभु श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त कर 14 वर्षों के वनवास उपरांत अयोध्या वापसी की थी। प्रभु श्रीराम के आगमन की खुशी में अयोध्यावासियों ने घी के दीप जलाकर उनका स्वागत किया था। तभी से हम हर वर्ष इस दीपावली के त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। अधिष्ठाता ने यह भी बताया कि दीपावली अमावस्या के दिन मनाई जाती है और इस दिन दीप जलाने का संदेश यह है कि एक छोटा सा दीपक भी अंधकार को मिटाने के लिए पर्याप्त होता है। साथ ही उन्होंने बच्चों को पटाखों का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता ने बच्चों को प्रसाद स्वरूप लड्डू एवं चॉकलेट का वितरण भी किया।विभाग की छात्राएँ इंदु तथा पीएच.डी. की शोध छात्र निर्विकार शाही एवं छात्रा शिखा मौर्य ने कार्यक्रम के संचालन में बच्चों का सहयोग किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान, डॉ0 मुक्ता गर्ग के साथ मानव विकास विभाग की शिक्षिकाएँ श्रीमती रेनू, डॉ0 सुमेधा चौधरी एवं डॉ0 अदिति दत्त का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिक्षिकाओं में डॉ0 रीमा, डॉ0 पल्लवी सिंह एवं डॉ0 जया वर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। इसके साथ ही महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहभागी बने।