
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। एक दर्जन से अधिक लूट, छिनैती की घटनाएं कर चुके, लुटेरे भाइयों को फजलगंज पुलिस ने बुधवार सुबह हाफ एनकाउंटर में दबोच लिया है। दोनों ने कुछ दिन पहले फजलगंज निवासी एक महिला से चेन लूट की थी जिसका टुकड़ा भी लुटेरों के पास से बरामद हुआ है। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया की महिला से चेन लूट की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज तलाश से जा रहे थे। बुधवार तड़के मुखबिर ने सूचना दी की सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार विजयनगर से दादा नगर होते हुए यार्ड की ओर जा रहे है। पुलिस ने घेरा बंदी की तो आरोपितों ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों युवकों के पैर में गोली लगी पूछताछ में सामने आया कि युवक अभ्यस्त लुटेरे हैं। जिनके ऊपर फतेहपुर उन्नाव कानपुर में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। एक का नाम सुल्तान जबकि दूसरे का गुलफाम है। दोनों सगे भाई हैं। फतेहपुर के मूल निवासी हैं, यहां जेके मन्दिर के पास स्थित बस्ती में रहते हैं।