सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
25 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से लॉज से ढूंढकर पुलिस ने परिजनों को सौंपा
सचेंडी थानाक्षेत्र की घटना, रात में घर नहीं पहुंचा तो पुलिस को दी सूचना
कानपुर। सचेंडी थानाक्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर संदिग्ध हालात में लापता हो गया। मंगलवार देर रात घर न आने पर परिजनों ने चिंता जाहिर करते हुए नाते रिश्तेदारों के तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों ने बुधवार को सचेंडी पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक लॉज से उसको खोज निकाला और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बजरंग पुरी मछरिया निवासी 35 वर्षीय राहुल मिश्रा सचेंडी के एक बिस्किट फैक्ट्री में कम्प्यूटर के पद पर कार्यरत था। सचेंडी प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि फैक्ट्री में मंगलवार को उसे सैलरी मिली थी। जिसके बाद उसने शराब का अधिक सेवन किया। घर न पहुंच पाने की स्थिति में वह कुछ दूरी पर स्थित एक लॉज पर कमरा लेकर सो गया। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 9.30 बजे परिजनों ने सचेंडी पुलिस को सूचना दी, कि युवक गायब है। जिस पर एक टीम फैक्ट्री पहुंची। वहां जांच और पूछताछ करने के बाद करीब 25 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करते हुए भदौरिया लॉज तक पहुंचे। जहां वह कमरे में सोता मिल गया। इसके बाद परिजनों को सूचना करके उन लोगों के सुपुर्द कर दिया गया। बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था जिसमें लिखा था कि युवक बाइक समेत लापता अनहोनी की आशंका। इस पर काम करना शुरू किया गया तो स्थिति कुछ ही घंटे में साफ हो गई।