
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के रास्तपुर के मजरा फूलपुर गांव में बीती देर रात एक युवक ने गांव के बाहर खड़े खेत मे नीम के पेड़ में साड़ी के सहारे गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के रास्तपुर के मजरा फूलपुर गांव निवासी 40 वर्षीय नन्हा राजपूत खेती किसानी करता था। एक वर्ष पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। जिससे वह पहले से ही मानसिक तनाव में रहता था। इस बार वारिस अधिक होने से उसकी फूलों की खेतीं बर्बाद हो गई जिससे वह और परेशान रहने लगा। बीती देर रात उसने गांव के बाहर खड़े नीम के पेड़ में साड़ी से गले मे फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बुधवार की सुबह मौत की जानकारी होते परिजनों में कोहराम मच गया।पिता की मौत की जानकारी लगते ही उसकी पुत्री संध्या व मुस्कान पुत्र कद्दू का रो-रों कर बुरा हाल था। परिजनों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बाघपुर सुरेंद्र सिंह ने घटना की जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इस बावत थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में मानसिक तनाव व आर्थिक तंगी की बात सामने आई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।