कानपुर। रायपुरवा पुलिस ने लापता बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे के परिजन को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।
लक्ष्मीपुरवा, रायपुरवा निवासी रामशंकर की बेटी सेजल कुछ दिनों पहले घर से चली गई थी। परिजनों ने तलाश की, लेकिन सेजल का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने रायपुरवा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सेजल की तलाश शुरू कर दी। सेजल को एक दिन में ढूंढ कर बाल कल्याण समिति के समक्ष उसकी माँ श्रीमती लीलावती व भाई सूरज के सुपुर्द कर दिया। गुमशुदा को तलाश करने वाली टीम में थाना रायपुरवा अ0प्र0नि0 संतोष कुमार गौड,उपनिरीक्षक जय सिंह, कांस्टेबल संदेश कुमार, म0का0 मनोरमा पटेल मौजूद थे।