सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। काकादेव पुलिस ने गुरुवार को लूट के माल के साथ तीन लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। पकड़े गए लूटेरों पर कन्नौज, छिबरामऊ और कानपुर नगर में मुकदमें दर्ज है।
काकादेव थानाप्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले क्षेत्र में महिला से लूट हुई थी। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से पुलिस जांच कर रही थी। गुरुवार को गुरू तेज बहादुर स्टेडियम पुरानी बस्ती डाकघर के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रहे थी। इस बीच नजीराबाद कोतवाल ने काकादेव प्रभारी को फोन कर एक बाइक पर तीन लोग संदिग्ध है। वह उनका पीछा कर रहे है। बाइक सवार जय भगवान गेस्ट हाउस की गली में घुस गए है। पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी। एक बाइक से तीन लोग दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।तलाशी के दौरान उनके पास से लूट की चेन, एक मोबाइल, तमंचा मिला। पुलिस पूछताछ के लिए तीनों को थाने ले आई। वहां उन लोगों ने बताया कि यह चेन लूट की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आलोक थारू, आकाश और प्रदीप कुमार तीनों रावतपुर गांव के रहने वाले है। इन पर कन्नौज, कानपुर नगर और छिबरामऊ से केस दर्ज है।