सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
डीआईजी व एसपी ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव स्थित देशी शराब ठेके में शुक्रवार रात में अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने सेल्समैन के साथ मारपीट करने के साथ तमंचे के बल पर वहां रखे बिक्री के सत्तर हजार रूपये लूट लिए। सूचना पर डीआईजी व एसपी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन कर पांच दिन में लुटेरों को दबोचकर वारदात के खुलासे का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की है। जानकारी के अनुसार इटावा की रहने वाली बिंदादेवी की मुरलीपुर गांव में कहिंजरी रोड पर शराब की दुकान है। वहां इसी गांव का रहने वाला अविनाश सिंह सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। शुक्रवार रात में शराब ठेके में घुसे चार नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन से मारपीट करने के साथ ही तमंचे के बल पर गोलक मे रखे शराब बिक्री के सत्तर हजार रुपये लूट लिए। इसके साथ ही वहां मौजूद इसी गांव के अजीत सिंह के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की। शोरगुल पर ग्रामीणों को आता देख बदमाश लूटे गए रुपये लेकर वहां से फरार हो गए। सूचना पर रूरा पुलिस के साथ सीओ सदर तनू उपध्याय ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के बाद वरिष्ठ अफसरों को घटना की सूचना दी। इस पर शनिवार को डीआईजी जोगेंद्र कुमार एसपी बी बी जी टी एस मूर्ति व एएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा छानबीन की।इसके साथ ही रूरा एसओ को मुकदमा दर्ज कर पांच दिन में लुटेरों को दबोचकर घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया। एसओ रूरा जे पी शर्मा ने बताया कि से सल्समैन की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन व लुटेरों की तलाश की जा रही है।