सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
चकेरी थानाक्षेत्र की घटना, पुलिस शिनाख्त का कर रही प्रयास
कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां इलाके में एक खाली प्लॉट में युवक का शव पड़ा मिला। जिससे सनसनी फैल गई। युवक के गले और चेहरे पर चोट के निशान व खून बहता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए, साथ ही शव के शिनाख्यत के प्रयास कराए। मगर काई भी युवक की पहचान नहीं कर सका। सनिगवां के सजारी गांव के बाहर स्थित केडीए के एक खाली प्लांट में शुक्रवार शाम को एक 30 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आशंका है कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये। साथ ही आस पास के लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की मगर कोई भी युवक की पहचान नहीं कर सका। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चकेरी अशोक दुबे ने बताया कि युवक के चेहरे व गले में चोट के निशान है और नाक से खून निकल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही शव के शिनाख्यत के प्रयास किये जा रहे है।