सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के किशरवल गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किये। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार रनियां थाना क्षेत्र के किशरवल गांव निवासी शिवम कश्यप की पत्नी रेनू कश्यप घर में मामूली विवाद को लेकर कमरे में लगे कुंडे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक रंजीत यादव ने बारीकी से जांच की। वहीं पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किये। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। वहीं सूचना पाकर पहुंचे ससुर जय कुमार ने शिवम के चार वर्षीय पुत्र शिवाय के बयान आधार पर दामाद पर हत्या का आरोप लगाया। इस बावत थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।