सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर के पास ट्रकों की भिड़ंत में डीग भोगनीपुर के रहने वाले एक ट्रक चालक की मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के डीग गांव का रहने वाला तीस वर्षीय धर्मेंद्र सिंह कंटेनर ट्रक का चालक था। वह अपने ट्रक में सामान लेकर सूरत गुजरात से पटना बिहार जा रहा था।शुक्रवार की देर रात में कानपुर-झांसी हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर में आगे जा रहे कंटेनर ट्रक केे चालक के अचानक ब्रेक लेने से पीछे से आ रहा ट्रक उसमें टकरा गया। कंटेनर में जोरदार टक्कर लगने से चालक धर्मेंद्र बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंचे जैनपुर चौकी प्रभारी राम किशुन वर्मा ने उसके परिजनों को सूचना देकर जिला अस्पताल भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।अस्पताल पहुंचे परिजनों को उसकी मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी रीतू बदहवास हो गई। जबकि एकलौते भाई की त्योहार के मौके पर हुई मौत से बहन रंजू का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौकी प्रभारी जैनपुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार दूसरे कंटेनर के चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।