सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
किशोर के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र सिठमरा गांव में शनिवार देर शाम दस साल के बच्चे आर्यन की हत्या का मामला पुलिस के एक बयान से गरमा गया। पुलिस ने बच्चों के साथ खेल खेल में पटाखा छुड़ाए जाने के दौरान दुर्घटना से मौत का कारण बताया गया। जिससे परिवारीजन और ग्रामीण भड़क गएं। पुलिस की भूमिका से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार सुबह रूरा झींझक मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। लोग मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर भारी पीएसी व पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार सिठमरा गांव निवासी अनिल चक्रवर्ती के दस साल के पुत्र आर्यन की शनिवार देर शाम गला काटने से मौत हो गई थी। आर्यन के परिजनों ने पटाखा छुड़ाए जाने से रोकने पर हुए विवाद के बाद गांव के ही कुछ युवकों पर आर्यन का गला काटकर हत्या करने का आरोप लगाया था। इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया था। जिसपर सूचना मिलते ही गांव पहुंचे डीएम व एसपी की पूछताछ में परिजनों ने गांव के कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था। जबकि पुलिस के अनुसार पटाखें पर कांच का गिलास रखकर छुड़ाए जाने से गिलास के टुकड़े से गला काटने से बच्चे की मौत हुई। एसपी ने हिरासत में लिए गए एक युवक से पूछताछ में यह बात सामने आने की बात कही है।इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने छानबीन में गिलास के टुकड़े भी बरामद होने का दावा किया है। एसपी बी बी जी टी एस मूर्ति ने बताया कि परिजनों ने जिन युवकों के नाम बताए थे उनको हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ हो रही है।हिरासत में लिए गए गांव के अंकित ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा पटाखें में आग लगाने के पहले जाहिद ने पटाखे के ऊपर गिलास रखा था जिसके बाद हुए धमाके से घटना होने की बात कही है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने छानबीन में गिलास के टुकड़े बरामद किए हैं।उन्होंने कहाकि सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की जा रही है। बच्चे के शव का डाक्टरों की टीम से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी।
तनाव बढ़ता देख ड्रोन से चप्पे चप्पे पर निगरानी
इधर रविवार को पुलिस का बयान सामने आने के बाद तनाव बढ़ गया जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्यारों के बचाए जाने और घटना पलटने का आरोप लगाया और रोड जाम कर दिया। गांव में तनाव और बवाल को देखते हुए भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही हैं। साथ ही तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही थी। पुलिस प्रशासन ने जल्द ही हत्यारोपियों को पकड़ न्याय दिलाने की बात कही।