सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त महोदय के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी त्यौहार छठ पूजा के दृष्टिगत थाना अर्मापुर क्षेत्रांतर्गत अर्मापुर नहर के घाटों का निरीक्षण किया। आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था को सुगम रखने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गएं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल के ड्यूटी पर तैनात करने हेतु आदेशित किया। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम मौजूद रहे।