सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में मिशन शक्ति योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद कानपुर नगर में मिशन शक्ति योजना की उप योजना (सामर्थ्य) के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में एक शक्ति सदन का संचालन किया जाएंगा। मिशन शक्ति कार्यक्रम की उपयोजना सामर्थ्य के अन्तर्गत शक्ति सदन योजना जनपद कानपुर नगर में संचालित की जाएगी, जिसमें विभिन्न श्रेणी की संकटग्रस्त, घरेलू हिंसा से पीड़ित, आपदा प्रभावित आदि महिलाओं को उनकी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निःशुल्क भोजन, वस्त्र और व्यक्तिगत उपयोग की अन्य वस्तुओं सहित कानूनी सेवायें, चिकित्सा सुविधाएं, परामर्श, शिक्षा तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण की सुविधाओं सहित एक सुरक्षित आवासीय संस्थान उपलब्ध कराते हुये इन महिलाओं का पुनर्वासन/समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्यों से शक्ति सदन का संचालन किया जाएंगा। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहां कि विज्ञापन के माध्यम से भवन की तलाश कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएं तथा कर्मियों की भर्ती हेतु शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का अनुपालन किए जाने के निर्देश दिएं। साथ ही मिशन शक्ति की उप योजना सामर्थ्य के अंतर्गत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन योजना के अंतर्गत कार्मिकों की भर्ती की जाएगी जिनके माध्यम से शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं को पहुंचाया जाएंगा। उक्त कर्मियों का चयन नवीन सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से चयन किए जाने के निर्देश दिएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बेसिक, शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि आदि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।