सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नौबस्ता में मंगलवार सुबह एक ट्रक में संदिग्ध हालात में क्लीनर का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बर्रा के ताज नगर निवासी सुशील कुमार 53 वर्षीय ट्रक क्लीनर था। परिवार में पत्नी पूनम और बेटा शुभम है। बेटे ने बताया कि पिता दिवाली के त्योहार पर घर आने की बात की थी। लेकिन त्योहार पर घर नहीं आए थे। बेटा लगातार फोन मिला रहा था। लेकिन फोन बंद जा रहा था। शुभम ने ट्रक मालिक से बात की। तो जानकारी हुई कि त्योहार पर सुशील घर नहीं पहुंचा था। यह सुनकर ट्रक मालिक परेशान हो गया और क्लीनर के बेटे शुभम को बताया कि ट्रक देवकी नगर हाईवे के पास खड़ा है। त्योहार पर चालक घर चला गया था। और सुशील भी घर जाने की बात कह रहा था। मंगलवार सुबह मालिक ट्रक के पास गया तो देखा कि ट्रक के केबिन में सुशील का शव पड़ा हुआ था। मालिक ने पुलिस और परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए फॉरेसिंक की टीम को बुलाया। जांच टीम ने घटनास्थल से कुछ सक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नौबस्ता थानाप्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।