सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शट डाउन लेकर लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा एक निजी विद्युत कर्मी अचानक सप्लाई शुरू हो जाने से बिजली की चपेट में आ गया पोल से नीचे गिरने के चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया गया।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मामले का संबंध में उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया कि जब शट डाउन लेकर कमी कम कर रहा था तो बिजली कैसे आ गई। इस मामले की आवश्यक जांच कराई जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार मनोज वर्मा पुत्र द्वारिका प्रसाद 38 वर्ष राजपुर में निजी तौर पर विद्युत विभाग का कार्य करता था। बताया गया कि मुगल रोड पहलवर के सामने विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। इसी बीच अचानक विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई जिससे वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस कर जमीन पर आ गिरा। घटना में मनोज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी लगते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक की पत्नी प्रियंका पुत्र पुष्पेंद्र एवं नितिन आदि के करुण कुंदन से माहौल गमगीन हो उठा। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी विद्युत द्वारा बताया गया कि जब कर्मचारी शट डाउन लेकर लाइन को ठीक करने का काम कर रहा था ऐसे में विद्युत आपूर्ति किस प्रकार से बहाल की गई और इसका जिम्मेदार कौन है इसकी गहनता से जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सरकार से मिलने वाले आवश्यक मुआवजे की भी पीड़ित परिवार को दिलाये जाने की बात कही। इसके उपरांत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।