सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। सवारियां लेकर शिवली से रुरा की ओर तेज रफ्तार चली आ रही एक निजी बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में लगभग आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। बस के पलट जाने से उसमें सवार लोगो मे चीख पुकार मच गई।आसपास खेतों पर मौजूद लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंच बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। बाद में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में आवश्यक छानबीन शुरू की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद शिवली से करीब 30 से 40 सवारियां लेकर एक प्राइवेट बस शिवली से रूरा की ओर रवाना हुई अभी वह शिवली रूरा मार्ग पर कुडरा वीरपुर नकसिया गांव के सामने पहुंची थी कि सामने से चले आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गई। बस के पलट जाने से उसमें सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। आसपास के खेतों पर काम कर रहे लोगों ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर केसरीं निवादा गांव के रामबाबू मालवीय नगर झीझक की छाया उसका घायल पुत्र रुद्राक्ष तकीपुर चौबेपुर का ओम जी समेत बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई। घटना की जानकारी लगते ही पूरे जिले में सनसनी फैल गई। इधर सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने आवश्यक छानबीन करने के उपरांत कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।