सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार महोदय ने छठ पर्व के अवसर पर थाना पनकी एवं अर्मापुर नहरिया स्थित पूजा स्थलों का दौरा कर श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पूजा स्थलों और आवागमन मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेटिंग की व्यवस्था के साथ ही वाहनों की पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त पनकी तथा अन्य अधिकारीगण एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे। पुलिस विभाग द्वारा यह प्रयास किया गया है कि सभी श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के सुरक्षित वातावरण में छठ पर्व की पूजा अर्चना कर सकें।